पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने इकबाल इमाम

  • Follow Newsd Hindi On  

 लाहौर, 13 नवंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इकबाल इमाम को पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है।

 इमाम को अगले साल 21 फरवरी से आठ मार्च तक आस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप तक के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।


पीसीबी ने एक बयान में कहा कि इसी के साथ बिस्माह मारूफ को भी टी-20 विश्व कप कप्तान बनाए रखा गया है। पाकिस्तान को अभी कुआलालम्पुर में इंग्लैंड के साथ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलना है।

28 वर्षीय बिस्माह ने पाकिस्तान के लिए अब तक 105 वनडे और 103 टी-20 मैच खेले हैं। उन्हें 2016 में टी-20 कप्तान बनाया गया था।

वहीं, मुख्य कोच इमाम ने 1989 से 2005 तक 147 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6249 रन बनाए थे और 136 विकेट हासिल किए थे।


इमाम को इस साल अप्रैल में टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)