पाकिस्तान : मंदिर में तोड़फोड़ करने के आरोप में शख्स गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक अस्थायी हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

यह घटना बाडिन जिले के दूरदराज के एक इलाके में हुई और शिकायतकर्ता अशोक कुमार की शिकायत पर संदिग्ध मुहम्मद इस्माइल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।


द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के पास उपलब्ध एफआईआर की प्रति के अनुसार, कुमार ने पुलिस को बताया कि इस्माइल ने सामो गोथ गांव के मंदिर में तोड़फोड़ की।

कुमार ने कहा कि इस्माइल ने मंदिर में रखी मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और भाग गया।

बाडिन के एक पुलिस प्रवक्ता ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून बताया कि एफआईआर दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर इस्माइल को गिरफ्तार कर लिया गया।


उन्होंने कहा, “अभी यह पुष्टि होनी बाकी है कि क्या वह (इस्माइल) मानसिक रूप से स्थिर है और उसने जानबूझकर मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया है।”

–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)