पाकिस्तान ने बालाकोट में आतंकी शिविरों को फिर से सक्रिय किया : सेना प्रमुख

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान ने बालाकोट में अपने आतंकी शिविरों को फिर से सक्रिय कर दिया है। रावत ने यहां ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में संवाददाताओं से कहा, “हाल ही में पाकिस्तान द्वारा बालाकोट के शिविरों को फिर से सक्रिय किया गया है। यह क्षतिग्रस्त और नष्ट हो गए थे। पाकिस्तान फिर से लोगों को वहां ले आया है।”

रावत ने कहा कि भारत में घुसपैठ करने के लिए लगभग 500 घुसपैठिए तैयार हैं।


उन्होंने कहा कि घुसपैठिए मौसम के आधार पर घुसपैठ करने की जगह को बदलते रहते हैं।

सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को हमारे क्षेत्र में प्रवेश कराने के लिए संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है और हम इससे निपटना जानते हैं।

रावत ने कहा कि सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर और अधिक सैनिकों को तैनात किया है।


भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर पुलवामा में हुए हमले के बाद फरवरी में बालाकोट के आतंकी शिविरों पर हवाई हमले किए थे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)