पाकिस्तान ने भारतीय सेना को निशाना बनाया, वायुसेना का एक पायलट लापता : भारत

  • Follow Newsd Hindi On  
पाकिस्तान ने भारतीय सेना को निशाना बनाया, वायुसेना का एक पायलट लापता : भारत

नई दिल्ली | भारत ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ उसकी कार्रवाई के एक दिन बाद पाकिस्तान ने भारतीय सेना के अड्डों को निशाना बनाया, जिसमें भारतीय वायुसेना के विमान मिग-21 बाइसन का एक पायलट लापता हो गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया को बताया, “इस आतंकवाद रोधी कार्रवाई (जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर बम बरसाने की) के खिलाफ पाकिस्तान ने आज सुबह अपनी वायुसेना का इस्तेमाल करते हुए भारत के सैन्य अड्डों को निशाना बनाया।”

उन्होंने कहा कि भारतीय वासुसेना ने त्वरित जवाबी कार्रवाई की और एक मिग-21 बाइसन ने पाकिस्तानी वायुसेना के एक विमान को मार गिराया।


उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी विमान को आकाश से पाकिस्तान के इलाके में गिरते देखा गया।”

उन्होंने कहा, ” दुर्भाग्य से इस कार्रवाई में हमने एक मिग-21 को खो दिया। कार्रवाई में पालयट लापता है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि वह उसके कब्जे में हैं। हम तथ्यों का पता लगा रहे हैं।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)