पाकिस्तान ने एक बार फिर चीन की उड़ानों पर पाबंदी लगाई

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 5 फरवरी (आईएएनएस)| जानलेवा कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर पाकिस्तान ने एक बार फिर चीन से आने वाली और चीन जाने वाली उड़ानों पर रोक लगाने का फैसला किया है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य संबंधी मामलों के प्रधानमंत्री के सलाहकार डॉक्टर जफर मिर्जा ने बताया कि चीन से पाकिस्तान आने वाली और पाकिस्तान से चीन जाने वाली उड़ानों पर दोबारा पाबंदी लगा दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव का कहना है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं और उड़ानों पर रोक जनता के व्यापक हित में है।

कोरोना वायरस के मद्देनजर पाकिस्तान ने चीन की उड़ानों पर 29 जनवरी से दो फरवरी तक के लिए रोक लगा दी थी। इसे तीन फरवरी को बहाल कर दिया गया था। इसके बाद 234 विद्यार्थी और 60 अन्य नागरिक चीन से पाकिस्तान आए। इन सभी की एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य जांच की गई और इसके बाद इन्हें घर जाने दिया गया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)