पाकिस्तान ने एलओसी के पास रिहायशी इलाके में की गोलीबारी, 1 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

 श्रीनगर, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तानी सेना ने 24 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे तंगधार इलाके में नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया।

  इससे यहां एक नागरिक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। एलओसी के नजदीक रहने वाले ग्रामीणों के कई घर पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।


इस घटना के बाद से इलाके के निवासी सहमे हुए हैं। वह पाकिस्तान की ओर से दागे जाने वाले मोर्टार के खतरों को देखते हुए अपने घरों व खेतों में जाने से भी कतरा रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि वे पाकिस्तानी सेना द्वारा की जाने वाली अंधाधुंध गोलीबारी का शिकार न हो जाए, इसलिए अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

गोलीबारी के डर से ग्रामीण अपने मवेशियों को खुले मैदान में चराने भी नहीं जा रहे हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)