पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, “आज सुबह करीब 11.30 बजे पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी करके और मोर्टार से गोलाबारी कर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू किया। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है।”


पाकिस्तान पिछले एक पखवाड़े के दौरान पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का लगातार उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तानी सेना ने पिछले दिनों इन जिलों में नियंत्रण रेखा के पास सैन्य ठिकानों के साथ ही रिहायशी इलाकों में भी अंधाधुंध गोलाबारी की है।

सेना के बम निरोधक दस्ते द्वारा भारतीय क्षेत्र के अंदर गिरे जिंदा मोर्टार के गोलों को निष्प्रभावी करने का काम किया गया।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)