Pakistan: पाकिस्तान ने किया क्रूज मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan)  की सेना ने यहां जारी अपने एक बयान में कहा है कि पाकिस्तान ने 450 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली क्रूज मिसाइल (Cruise missile)  का सफल प्रक्षेपण किया है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) द्वारा जारी एक बयान में सेना के मीडिया विंग ने कहा कि गुरुवार को लॉन्च की गई बाबर क्रूज मिसाइल समुद्र और भूमि लक्ष्यों के खिलाफ प्रक्षेपित किए जाने में सक्षम हैं।


आईएसपीआर ने अपने बयान में कहा, इस मिसाइल को अत्याधुनिक मल्टी ट्यूब मिसाइल व्हीकल से लॉन्च किया गया है।

सेना के वरिष्ठ अधिकारियों व अन्य सिविल अधिकारियों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक इसका प्रक्षेपण किया गया, जिन्होंने सेना के रणनीतिक बलों के प्रशिक्षण और परिचालन संबंधी तैयारियों के मानकों की प्रशंसा की क्योंकि इससे पता चलता है कि ये इस क्षेत्र में हथियार प्रणाली के कुशल संचालन और सभी निर्धारित प्रशिक्षण मापदंडों को पूरा करने में सक्षम हैं।

बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी, प्रधानमंत्री इमरान खान और संयुक्त समिति के अध्यक्ष और सेवा प्रमुखों के अध्यक्षों ने मिसाइल परीक्षण के सफल संचालन के लिए वैज्ञानिकों सहित इंजीनियरों की टीम को बधाई दी है।


–आईएएनएस

एएसएन

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)