पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर सुरक्षा परिषद की आपात बैठक के लिए अर्जी दी

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 14 अगस्त (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को समाप्त करने के भारत के फैसले से परेशान पाकिस्तान ने इस मामले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में औपचारिक रूप से उठाने के लिए अर्जी लगा दी है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार रात एक बयान में कहा कि उन्होंने इस बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है। कुरैशी ने कहा है कि उन्होंने सुरक्षा परिषद अध्यक्ष से ‘भारत के फैसले से दक्षिण एशिया में शांति एवं सुरक्षा के लिए पैदा हुए खतरों’ पर विचार के लिए परिषद की आपात बैठक बुलाने का आग्रह किया है। कुरैशी ने कहा कि भारत का फैसला ‘अवैध है और संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के खिलाफ है।’

उधर, संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत डॉ. मलीहा लोधी ने कुरैशी का पत्र सुरक्षा परिषद को सौंपा और आपात बैठक बुलाने का आग्रह किया। उन्होंने पत्र सुरक्षा परिषद की मौजूदा अध्यक्ष व पोलैंड की राजदूत जोआना रोनेका को सौंपा।


सुरक्षा परिषद अध्यक्ष परिषद के सदस्यों से सलाह-मशविरा कर बैठक की तिथि तय करेंगी।

इस बीच, लोधी ने एक बार फिर परिषद के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें कश्मीर की स्थिति की ताजा जानकारी दी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)