पाकिस्तान : पेशावर मदरसा विस्फोट मामले में 55 गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

पेशावर, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। पेशावर मदरसा विस्फोट मामले में कम से कम 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस सप्ताह की शुरुआत में हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई थी और 120 अन्य घायल हो गए थे।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को जारी बयान में, पुलिस ने कहा कि एक बड़ी कार्रवाई के तहत गिरफ्तारियां की गई, जिसके तहत, त्वरित प्रतिक्रिया बल, महिला पुलिस और बम डिस्पोजल यूनिट ने जामिया जुबेरिया मदरसा के पास दीर कॉलोनी में कार्रवाई की।


बयान में कहा गया कि संदिग्धों से पूछताछ के लिए विशेष जांच टीम का गठन किया गया है।

इसबीच, आतंकवाद-रोधी विभाग ने मंगलवार को हुए विस्फोट के लिए अज्ञात हमलावारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, यह विस्फोट तब हुआ, जब मदरसे में 40-50 बच्चे मौजूद थे।


अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

–आईएएनएस

आरएचए/

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)