पाकिस्तान : पोलियो टीम पर हमले के दौरान 2 पुलिसकर्मियों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

 इस्लामाबाद, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पोलियो टीकाकरण टीम पर बंदूकधारियों के हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

 एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस कर्मी राष्ट्रव्यापी मुहिम का हिस्सा थे, जिसे इस सप्ताह पाकिस्तान में करोड़ों बच्चों के टीकाकरण के लिए लॉन्च किया गया। पाकिस्तान उन दो देशों में से एक है, जहां पोलियो की बीमारी बनी हुई है।


पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “यह घटना बुधवार को मैदान इलाके में हुई। पुलिस कर्मी एक बेसिक हेल्थ यूनिट पर जा रहे थे, जब उन्हें निशाना बनाया गया।”

उन्होंने कहा, “पोलियो टीकाकरण टीम के किसी अधिकारी को चोट नहीं पहुंची। हमलावर घटना स्थल से भागने में कामयाब रहे।”

बुधवार को हुई हत्या की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।


पाकिस्तान में पोलियो के 2019 में अब तक 104 मामले सामने आए हैं।

बीते साल सिर्फ 12 मामले सामने आए थे।

टीकाकरण अभियानों को पाकिस्तान में सालों से काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है, बहुत से लोग भ्रम व साजिश आदि की बातों की वजह से बच्चों को टीका लगवाने से इनकार करते हैं।

पांच दिवसीय पोलियो अभियान का बुधार को तीसरा दिन था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)