पाकिस्तान सार्क चार्टर के लिए प्रतिबद्ध : इमरान खान

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 9 दिसंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के चार्टर के लिए पाकिस्तान की प्रतिबद्धता दोहराई है। द न्यूज इंटरनेशनल के मुताबिक, रविवार को 35वें सार्क चार्टर दिवस के मौके पर खान ने कहा कि पाकिस्तान का मानना है कि चार्टर में संप्रभुता के अनुसार संप्रभु समानता और पारस्परिक सम्मान के आधारभूत सिद्धांतों का पालन करके ही प्रभावी और परिणामोन्मुखी क्षेत्रीय सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।

खान ने सार्क सदस्य देशों के लोगों का सम्मान किया। उन्होंने दक्षिण एशिया के लोगों के शांति, प्रगति और समृद्धि की कामना की।


उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर उस दिन को चिह्न्ति करता है, जब विजन और दूरदर्शिता वाले नेताओं ने सार्क चार्टर को अपनाया और दक्षिण एशिया की प्रगति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

उन्होंने कहा, “यह दिन हमारे लोगों द्वारा हमारे कंधों पर रखी गई भारी जिम्मेदारी और गरीबी, अशिक्षा, बीमारी और अल्प-विकास की आम चुनौतियों से निपटने के लिए उनके नेताओं से उनकी अपेक्षाओं की याद दिलाता है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)