पाकिस्तान सीरीज में नहीं खेलेंगे स्मिथ, वार्नर, स्टार्क

  • Follow Newsd Hindi On  
पाकिस्तान सीरीज में नहीं खेलेंगे स्मिथ, वार्नर, स्टार्क

पाकिस्तान के साथ संयुक्त अरब अमिरात में खेली जाने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए आस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है। सभी को उम्मीद थी कि स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर प्रतिबंध समाप्त होने के बाद टीम में लौटेंगे, लेकिन क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इन दोनों को टीम में जगह नहीं दी है।

इन दोनों पर बीते साल बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण एक-एक साल का प्रतिबंध लगा था जो इस साल 28 मार्च को समाप्त हो रहा है।


वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने सीए के चयनकर्ता ट्रेवर होंस के हवाले से लिखा है, “इन दोनों का प्रतिबंध 28 मार्च को खत्म हो रहा है। यह दोनों कोहनी में लगी चोट से उबर रहे हैं। हमारी इस बात पर सहमति बनी है कि इन दोनों को 23 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने दिया जाए।”

इन दोनों के अलावा आस्ट्रेलियाई टीम में मिशेल स्टार्क को भी शामिल नहीं किया गया। स्टार्क भी चोट से जूझ रहे हैं।

दोनों देशों के बीच पांच मैचों की सीरीज की शुरुआत 22 मार्च से शारजाह में हो रही है।


टीम : एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन टर्नर, झाए रिचर्डसन, उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी, जेसन बेहरनडॉर्फ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, पैट कमिंस, नाथन लॉयन, नाथन कल्टर नाइल, एडम जाम्पा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)