पाकिस्तान : सरकार विरोधी आंदोलन के दूसरे चरण के लिए तैयार पीडीएम

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। देश के विपक्षी दलों में से 11 पार्टियों के संगठन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) ने कहा है कि वह अपने सरकार विरोधी अभियान के दूसरे चरण के लिए तैयार है। मीडिया ने यह जानकारी दी।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को पीडीएम के एक प्रवक्ता मियां इफ्तिखार हुसैन ने कहा कि पार्टी की संचालन समिति ने इसके लिए एक कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है और दूसरा चरण मंगलवार को मर्दान में एक सार्वजनिक बैठक के साथ शुरू होगा।


तत्कालीन प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की पुण्यतिथि पर विपक्षी गठबंधन 27 दिसंबर को लरकाना में रैली करेगा।

पार्टी ने इससे पहले 13 दिसंबर को लाहौर में अपना प्रदर्शन आयोजित किया था।

–आईएएनएस


आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)