पाकिस्तान तालिबान के 2 आतंकियों की काबुल में हत्या

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 8 फरवरी (आईएएनएस)| प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीके तालिबान पाकिस्तान के दो शीर्ष आतंकियों की अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हत्या कर दी गई है। ‘जंग’ ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए बताया है कि मरने वालों में पाकिस्तान तालिबान का पूर्व उप प्रमुख शेख खालिद हक्कानी और संगठन का शीर्ष कमांडर कारी सैफ यूनुस शामिल हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बताया जा रहा है कि यह दोनों काबुल किसी खुफिया मुलाकात के लिए पहुंचे थे लेकिन किससे मिलने वाले थे, इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है।


रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इनके पास से जो पहचान पत्र मिले हैं, वे फर्जी हैं। दोनों काबुल में क्या कर रहे थे और इनकी हत्या किसने की है, इसके तार सुरक्षा बलों और चरमपंथी संगठनों के संबंधों से जुड़े हो सकते हैं।

चरमपंथी संगठनों के सूत्रों ने बताया कि यह दोनों पाकिस्तान तालिबान के शीर्ष सरगनाओं में थे। शेख खालिद हक्कानी पर पाकिस्तान के राजनेताओं पर हमले के साथ-साथ 2014 में पेशावर में एक स्कूल पर हुए वीभत्स हमले में भी शामिल होने का आरोप था जिसमें सवा सौ से अधिक स्कूली बच्चों समेत कुल डेढ़ सौ लोग मारे गए थे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)