पाकिस्तान : विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री के सेना के बारे में टिप्पणी को ‘गैर जिम्मेदाराना’ बताया

  • Follow Newsd Hindi On  

 इस्लामाबाद, 16 फरवरी (आईएएनएस)| विपक्षी पार्टियों ने प्रधानमंत्री इमरान खान की कथित टिप्पणी पर आपत्ति जाहिर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि सेना जानती है कि देश में कौन भ्रष्टाचारी है। विपक्षी पार्टियों ने इस बयान को ‘गैर जिम्मेदाराना’ करार दिया।

 पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने ‘पाकिस्तान के सैन्य और राष्ट्रीय सुरक्षा संस्थानों’ के बारे में अपने ‘गैर जिम्मेदाराना बयानों’ के लिए प्रधानमंत्री के महाभियोग का आह्वान किया।


इसी तरह जमात-ए-इस्लामी (जेआई) के प्रमुख सीनेटर सिराजुल हक ने कहा कि प्रधानमंत्री का दृढ़ता के साथ कहना कि सेना का उन्हें समर्थन है, ‘राष्ट्रीय संस्थान को राजनीति में खींचने के समान है।’

प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने बनीगला निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कथित तौर पर कहा था कि सेना अच्छी तरह से जानती थी कि न तो वह पैसा कमा रहे हैं और न ही वह भ्रष्ट हैं, क्योंकि वह दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं और इसलिए वह सेना से भयभीत नहीं हैं।

इमरान खान ने यह बयान एक सवाल पर जवाब देते हुए दिया, जिसमें उनके संस्थान के साथ अच्छे संबंध नहीं होने को लेकर सवाल किया गया था।


खान ने स्पष्ट किया कि एजेंसियों को पता है कि कौन क्या कर रहा है और यही वजह है कि जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, डरे हुए हैं।

पीपीपी के महासचिव नैय्यर बोखारी ने एक बयान में कहा कि देशों को राज-नीति के माध्यम से चलाया जाता था, न कि बचकाने तरीके से।

उन्होंने कहा, “सत्ता के नशे में इमरान खान अपना होश खो चुके हैं। उनका इलाज सिर्फ संसदीय महाभियोग है।”

इस बीच, शनिवार को बलूचिस्तान में जाफराबाद जिला बार को संबोधित करते हुए, जेआई प्रमुख सिराजुल हक ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार ने सेना को शर्मिदा करने का काम किया है।

मानसोरा में जेआई मुख्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, हक ने कहा कि किसी देश के प्रधानमंत्री से अपेक्षा होती है कि वह दावा करेगा कि जनता उसके साथ है, न कि सेना।

उन्होंने कहा कि शासक हमेशा ‘गैर जिम्मेदाराना’ बयान से नहीं चूकते। उन्होंने कहा कि वे अक्षम हैं और सरकार चलाना नहीं जानते।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)