पांड्या, मोरिस को लगी फटकार

  • Follow Newsd Hindi On  

अबू धाबी, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। मुम्बई इंडियंस के बल्लेबाज हार्दिक पांड्या और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के ऑलराउंडर क्रिस मोरिस को आचार संहिता के उल्लंघन पर फटकार लगी है।

इन दोनों को मुम्बई इंडियंस और आरसीबी के बीच बुधवार को हुए मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया था।


आईपीएल ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है।

आईपीएल के मुताबिक पांड्या को आउट करने के बाद मोरिस ने उन्हें विदाई संकेत दिखाया था, जिस पर पांड्या ने गुस्से में प्रतिक्रिया दी थी, जो आचार संहिता के हिसाब से उपयुक्त नहीं था।

दोनों खिलाड़ियों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और इसी कारण आगे की सुनवाई की जरूरत नहीं हुई।


मुम्बई की टीम एक आसान जीत के साथ आठ टीमों की तालिका में 16 अंकों के साथ मजबूती पर टॉप पर विराजमान है। उसके हाथ में दो मैच हैं और उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है। आरसीबी के 12 मैचों से 14 अंक हैं।

–आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)