पार्टी गुजरात में हार के कारणों की समीक्षा करेगी : प्रदेश कांग्रेस प्रमुख

  • Follow Newsd Hindi On  

गांधीनगर, 10 नवंबर (आईएएनएस)। गुजरात में आठ सीटों पर हुए उपचुनाव में संभावित हार की ओर बढ़ रही कांग्रेस ने कहा कि पार्टी आने वाले दिनों में उपचुनाव में हार को लेकर आत्म अवलोकन करेगी।

गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति (जीपीसीसी) के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने मंगलवार को कहा, ये चुनाव राज्यसभा में एक और सीट जीतने के भाजपा की लालच की वजह से यहां की जनता पर थोपे गए थे। इस चुनाव के दौरान, हमने उम्मीद की थी कि लोग दल-बदलुओं को करारा जवाब देंगे। लेकिन दुर्भाग्य से, जनादेश दल-बदलू उम्मीदवारों के पक्ष में चला गया। लेकिन हमने लोगों के जनादेश को स्वीकार कर लिया है और हम उपचुनाव में हार के कारणों की समीक्षा करेंगे।


चावड़ा ने कहा, निश्चित ही इन नतीजों से हमारा उत्साह कम हुआ है। अब हम आत्म अवलोकन करेंगे और अपने उत्साह को बढ़ाएंगे। हम लगातार लोगों की आवाज उठाते रहेंगे और लोगों के लिए काम करते रहेंगे।

–आईएनएस

आरएचए/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)