पासवर्ड मैनेजर डेवलपर्स के लिए एप्पल का ओपन सोर्स प्रोजेक्ट लॉन्च

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 6 जून (आईएएनएस)। डेवलपर्स एप्पल यूजर्स के लिए एक मजबूत पासवर्ड बना सके, इसको लेकर कंपनी ने पासवर्ड मैनेजर रिसोर्सेज नामक एक नया ओपन सोर्स प्रोजेक्ट बनाया है।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा, “ओपन सोर्स रिपॉजिटरी जीटहब पर उपलब्ध यह प्रोजेक्ट लोकप्रिय वेबसाइटों के अनुकूल पासवर्ड मैनेजर्स के डेवलपर्स को मजबूत पासवर्ड बनाने में सहयोग करेगा।”


पासवर्ड मैनेजर रिसोर्सेज ओपन सोर्स प्रोजेक्ट है, जो डेवलपर्स को आईक्लाउड किचेन पासवर्ड मैनेजर द्वारा उपयोग की जाने वाली वेबसाइट- सपेसिफिक रिक्वायरमेंट्स को स्ट्रांग व यूनिक पासवर्ड बनाने के लिए इंटीग्रेट करने की अनुमति देता है।

प्रोजेक्ट में साइन-इन सिस्टम शेयर करने के लिए जानी जाने वाली वेबसाइटों के संग्रह भी शामिल हैं, वेबसाइटों के पृष्ठों के लिंक जहां उपयोगकर्ता पासवर्ड बदलते हैं, और बहुत कुछ।

इस प्रोजेक्ट में साइन-इन-सिस्टम शेयर करने, यूजर्स द्वारा पासवर्ड बदलने के लिए वेबसाइट्स के पेज लिंक और अन्य के लिए चर्चित वेबसाइट्स का कलेक्शन भी शामिल है।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)