पैदल चाल मीट : संदीप की नजरें 20 किमी वर्ग में ओलंपिक टिकट हासिल करने पर

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय एथलीट संदीप कुमार की नजरें आठवें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पैदल चाल चैंपियनशिप में पुरुष 20 किलोमीटर स्पर्धा में एक घंटे 21 मिनट का क्वालीफिकेशन समय पार कर टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने पर होंगी।

आठवें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पैदल चाल चैंपियनशिप का आयोजन रांची में इस शनिवार और रविवार को होना है। 34 वर्षीय एथलीट पिछले साल 34 सेकेंड से क्वालीफिकेशन मार्क से चूक गए थे। लेकिन उनके कोच गुरमीत सिंह को इस बार उनसे बेहतर नतीजे की उम्मीद है।


गुरमीत को उम्मीद है कि एक अन्य एथलीट प्रियंका गोस्वामी महिला वर्ग में एक घंटे 31 मिनट का क्वालीफिकेशन समय हासिल कर सकती हैं।

सेना के केटी इरफान और राजस्थान की भावना जाट क्रमश: पुरुष और महिला 20 किमी वर्ग के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं। 2016 रियो ओलंपिक में 13वें स्थान पर रहने वाले मनीष सिंह रावत भी दौड़ में शामिल हैं।

पुरुष और महिला 20 किमी स्पर्धा के अलावा जूनियर ग्रुप के लिए 10 किमी स्पर्धा होगी। 20 किमी स्पर्धा शनिवार को जबकि जूनियर, 50 किमी तथा 35 किमी स्पर्धा रविवार को होगी।


— आईएएनएस

एसकेबी-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)