पैनासोनिक का ब्ल्यूटूथ आधारित पोर्टेबल ट्रैकर लांच

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)| जापानी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पैनासोनिक ने बुधवार को ब्ल्यूटूथ आधारित ट्रैकर सीकिट लांच किया है जिसे बंगलुरू स्थित कंपनी के ‘इंडिया इन्नोवेशन सेंटर’ (आईआईसी) में तैयार किया गया है। पैनासोनिक ने एक बयान में कहा कि सीकिट दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। जहां ‘सीकिट एज’ की कीमत 1,599 रुपये है तो ‘सीकिट लूप’ की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है।

पैनासोनिक इंडिया और साउथ एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा, “हम आईआईसी में अपना ध्यान इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित समाधानों पर कर रहे हैं।”


कंपनी ने कहा कि पोर्टेबल डिवाइसेज दिसंबर के पहले सप्ताह से प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्मो पर उपलब्ध होंगी।

सीकिट का उपयोग करते हुए अपनी वस्तुओं को तलाशने के लिए उपयोगकर्ताओं को अपनी कीमती वस्तुओं को टैग कर स्मार्टफोन एप सीकिट से कनेक्ट करना होगा।

इसमें एक ‘सेपरेट इंडीकेटर’, ‘लास्ट सीन लोकेशन’, ‘दो दिशाओं में ट्रैकिंग’ और ‘वॉइस अलर्ट’ की सुविधा है।


पैनासोनिक ने दावा किया कि यह डिवाइस ‘ब्ल्यूटूथ 5’ के साथ आई है जो बैटरी का कम उपयोग करते हुए काम करती है जिससे इसकी बैटरी बिना चार्ज किए 18 महीने तक चलेगी।

‘सेपरेट इंडीकेटर’ फीचर कीमती वस्तु के खोते ही उपयोगकर्ता को सचेत करता है। वह बताता है कि कीमती वस्तु पीछे रह गई है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)