पैनासोनिक ने पेश की हैंडहेल्ड टफबुक डिवाइसेस की नई श्रृंखला

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| मोबाइल कंप्यूटिंग समाधानों के अग्रणी निर्माता-पैनासोनिक ने गुरुवार को अपनी अगली पीढ़ी की अत्यधिक उपयोगी हैंडहेल्ड टफबुक-एफजेड-टी1 एवं एल1 को भारत में लांच किया। इनकी कीमत 60 हजार रुपये है।

कम्पनी का कहना है कि उसके ये दो मॉडल आज के मोबाइल कार्यबल के लिए स्लिमलाईन एवं मजबूत मॉडल हैं तथा उन्हें ऑल-इन-वन समाधान प्रदान करते हैं। ब्रांड न्यू टफबुक डिवाइस सर्वाधिक उपयोगी एवं कॉम्पैक्ट एन्ड्रॉयड आधारित उत्पाद हैं, जो ड्यूरेबल डिजाइन एवं लचीली फंक्शनलिटी के लिए पैनासोनिक की प्रतिष्ठा द्वारा प्रमाणित हैं।


विकास के विविध गुणों से पूर्ण तथा बहुउपयोगी फंक्शनलिटी श्रृंखला के साथ एफजेड-टी1 एवं एल1 को शेल्फ स्टॉकिंग, ऑर्डर टेकिंग, लॉजिस्टिकल रिकॉर्ड कीपिंग, क्यू बस्टिंग तथा लंबे समय तक चलने वाले फील्ड उपयोग में लाया जा सकता है।

आसान व्यूईंग डिस्प्ले के साथ टफबुक डिवाइसेस में प्रभावशाली 10 फिंगर का इनपुट है और ये बारिश में भी काम कर सकती हैं। साथ ही इन्हें हाथों में ग्लव पहनकर ऑपरेट किया जा सकता है या फिर वैकल्पिक पैसिव पेन से भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसके अलावा निर्माण स्थल के शोरगुल एवं कार्य के व्यस्त वातावरण में स्पष्ट संचार के लिए हर उत्पाद में न्वाईज सप्रेशन टेक्नॉलॉजी और लाउडस्पीकर है।


इन खूबियों के सुगम उपयोग एवं मोबिलिटी, ड्यूरेबिलिटी तथा 12 घंटे की बैटरी लाईफ (एफजेड-टी1)/9 घंटे की बैटरी लाईफ (एफजेड-एल1) के संतुलन के साथ यह वेयरहाउसिंग, निर्माण तथा सार्वजनिक सुरक्षा के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए बहुत उपयोगी हैं तथा इनमें कार्यबल की उत्पादकता में सुधार करने एवं बिजनेस संचालन को आसान बनाने की सामथ्र्य है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)