पैरा शिक्षकों की समान वेतन की मांग, बंगाल विधानसभा के सामने विरोध प्रदर्शन

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 27 जनवरी (आईएएनएस)। कोलकाता में बुधवार को एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, जो पैरा टीचरों के खुले मंच शिखोक एक्य मुकुट मंच नामक एक संगठन की महिला सदस्यों द्वारा किया गया।

असंतुष्ट शिक्षण कर्मचारियों ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के सामने स्कूलों में नियमित शिक्षकों के समान वेतन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मुद्दे को हल करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने की भी मांग की।


संगठन के लगभग 50 सदस्यों ने विधानसभा के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया।

बाद में, आंदोलनकारियों को शांत करने के लिए महिला पुलिस कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को विधानसभा क्षेत्र से हटाकर स्थिति को नियंत्रण में किया।

–आईएएनएस


एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)