शोएब अख्‍तर का खुलासा- हिंदू होने के कारण कनेर‍िया के साथ बुरा बर्ताव करते थे पाक क्रिकेटर, दानिश नाम बताने को तैयार

  • Follow Newsd Hindi On  
शोएब अख्‍तर का खुलासा- हिंदू होने के कारण कनेर‍िया के साथ बुरा बर्ताव करते थे पाक क्रिकेटर, दानिश नाम बताने को तैयार

Danish Kaneria: रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर (Shoaib Akhtar) ने दान‍िश कनेर‍िया (Danish Kaneria) को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। शोएब ने आरोप लगाया कि कनेरिया के साथ कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर पक्षपातपूर्ण व्यवहार करते थे। वे दान‍िश के साथ इस कारण खाना नहीं खाते थे क्योंकि वह हिंदू था। शोएब के इस खुलासे के बाद पाक‍िस्‍तान टीम के पूर्व ह‍िंदू क्र‍िकेटर दानिश की इस मुद्दे पर प्रत‍िक्र‍िया सामने आई है।

दान‍िश कनेरिया ने कहा कि शोएब भाई ने सच्‍चाई बयां की है। मैं उन ख‍िलाड़ियों (पूर्व पाक‍िस्‍तानी क्र‍िकेटरों) के नाम उजागर करने को तैयार हूं जो ह‍िंदू होने के कारण मुझसे बात करना पसंद नहीं करते थे। दान‍िश ने कहा क‍ि उस समय मुझे इस मसले पर खुलकर बोलने की हिम्मत नहीं थी। लेक‍िन अब मैं ऐसा करूंगा।


शोएब अख्‍तर का खुलासा- हिंदू होने के कारण कनेर‍िया के साथ बुरा बर्ताव करते थे पाक क्रिकेटर, दानिश नाम बताने को तैयार

बता दें कि शोएब अख्तर ने पीटीवी स्पोटर्स पर ‘गेम ऑन है’ कार्यक्रम में दान‍िश कनेर‍िया को लेकर यह बात कही थी। शोएब ने कहा,‘मेरे कैरियर में मैंने टीम के दो-तीन खिलाड़ियों से लड़ाई भी की जब वे क्षेत्रवाद पर बात करने लगे थे। ‘कौन कराची से है, कौन पंजाब से या कौन पेशावर से ‘, ऐसी बातें होनी लगी थीं। क्या हुआ अगर कोई हिंदू है, वह टीम के लिये अच्छा खेल रहा है।’

शोएब ने कहा, ‘वे कहते थे- सर ये यहां से खाना कैसे ले रहा है।’ उन्होंने कहा कि उसी हिंदू ने इंग्लैंड के खिलाफ हमें टेस्ट जिताया। वह अगर पाकिस्तान के लिये विकेट ले रहा है तो उसे खेलना चाहिए हम कनेरिया के प्रयास के बिना सीरीज नहीं जीत सकते थे ,लेकिन बहुत लोग उसे इसका श्रेय नहीं देते।


दानिश कनेरिया का रिकॉर्ड

गौरतलब है क‍ि अपने मामा अनिल दलपत के बाद पाकिस्तान के लिये खेलने वाले दूसरे हिंदू कनेरिया (Danish Kaneria) ने पाकिस्तान के लिये 61 टेस्ट में 261 विकेट हास‍िल क‍िए हैं। कनेरिया ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज साल 2000 में किया था। दानिश कनेरिया पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज हैं। अब्दुल कादिर, सकलैन मुश्ताक और मुश्ताक अहमद पाकिस्तान क्रिकेट में दानिश कनेरिया से बड़े नाम माने जाते हैं, लेकिन ये सभी दिग्गज टेस्ट विकेट लेने के मामले में 61 मैच खेलने वाले कनेरिया से पीछे हैं।

शोएब अख्‍तर का खुलासा- हिंदू होने के कारण कनेर‍िया के साथ बुरा बर्ताव करते थे पाक क्रिकेटर, दानिश नाम बताने को तैयार

अब्दुल कादिर ने 67 टेस्ट में 236 विकेट चटकाए हैं, सकलैन ने 49 टेस्ट में 208 विकेट झटके, जबकि मुश्ताक के नाम 52 मैचों में 185 विकेट हैं। दानिश कनेरिया पाकिस्तान टीम के लिए लंबे समय तक खेले। लेकिन कनेरिया को 2009 में डरहम के खिलाफ एसेक्स के लिए खेलते हुए मर्विन वेस्टफील्ड के साथ स्पाट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान की टीम से भी हटा दिया गया।

कनेरिया ने इमरान खान से की मदद की अपील

ज्ञात हो कि प्रतिबंध की मार झेल रहे दानिश कनेरिया ने गुरुवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और क्रिकेट प्रशासकों से मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि उनका जीवन ‘अच्छा नहीं’ चल रहा। कनेरिया ने कहा, ‘मेरी हालत बहुत खराब है और मैंने पाकिस्तान और दुनियाभर में कई लोगों से मदद की गुहार लगाई है लेकिन अभी तक मुझे कोई मदद नहीं मिली है। हालांकि पाकिस्तान में कई क्रिकेटरों की समस्याओं को सुलझाया गया है। मैंने एक क्रिकेटर के नाते पाकिस्तान के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और मुझे इसका गर्व है। मुझे लगता है कि इस वक्त पाकिस्तान के लोग मेरी मदद करेंगे।’


मैं मैच फिक्सरों से घिरा हुआ था : शोएब अख्तर

कराची के खिलाड़ी डरपोक, अपने पतन के खुद जिम्मेदार : शोएब अख्तर

अख्तर ने कहा, कोहली से सीखे पाकिस्तान

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)