बिन मांगी सलाह पर सानिया मिर्जा का अभिनेत्री वीना मलिक को जवाब, कहा- मैं पाक टीम की मां नहीं हूं

  • Follow Newsd Hindi On  
बिन मांगी सलाह पर सानिया मिर्जा का अभिनेत्री वीना मलिक को जवाब, कहा- मैं पाक टीम की मां नहीं हूं

क्रिकेट विश्व कप में भारत पाकिस्तान का मैच भले ही खत्म हो चुका है, लेकिन सोशल मीडिया पर जंग अभी भी जारी है। हार के बाद पाकिस्तान टीम की काफी आलोचना हो रही है और टीम एक विवाद में भी फंस गई है। दरअसल इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में पाकिस्तानी टीम और सानिया मिर्जा एक शीशा पैलेस में नजर आ रहे हैं।

इस पर पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना ने उनकी आलोचना की और ट्वीट किया, “सानिया, मैं तुम्हारे बच्चे को लेकर चिंतित हूं। तुम लोग उसे शीशा पैलेस ले गए। क्या यह उसकी सेहत के लिए खतरनाक नहीं है? जहां तक मुझे याद है आर्चीज सिर्फ जंक फूड के लिए ही जाना जाता है और वहां जाना ऐथलीट या फिर लड़कों के लिए सही नहीं है। यह आपको अच्छी तरह पता होना चाहिए क्योंकि आप एक मां भी हैं और एक ऐथलीट भी।”



वीना मलिक के इस ट्वीट पर सानिया का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बच्चे की परवरिश को लेकर उठाए गए सवाल सानिया को सहन नहीं हुए और उन्होंने वीना पर एक तल्ख टिप्पणी करते हुए लिखा, “वीना, मैं अपने बच्चे को शीशा पैलेस लेकर नहीं गई थी। इसके लिए न तो आपको चिंता करने की जरूरत है और न ही बाकी दुनिया को। क्योंकि मुझे लगता है कि मैं अन्य लोगों के मुकाबले अपने बेटे का ध्यान अच्छी तरह रखती हूं। दूसरी बात यह कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम की न तो डायटिशन हूं और न ही उनकी मां या प्रिंसिपल या फिर टीचर।”

इसके बाद सानिया मिर्ज़ा के जवाब में वीना मलिक ने लिखा, “यह जानकर अच्छा लगा कि बच्चा आपके साथ नहीं था। ओह क्या मैंने ये कहा था कि आप पाकिस्तानी टीम की डाइटीशियन या मां हैं? मैंने ये कहा कि आप एक एथलीट हैं और आपको पता होना चाहिए कि फिटनेस कितनी अहम है। और क्या आप एक क्रिकेटर की पत्नी नहीं हैं? आपको उनकी सेहत की भी चिंता करनी चाहिए। क्या मैं ग़लत कह रही हूं?”

गौरतलब है कि वायरल विडियो के बारे में कहा जा रहा है कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए भारत-पाक मुकाबले से एक दिन पहले शोएब मलिक रेस्ट्रॉन्ट में पार्टी कर रहे थे। शोएब भारत के खिलाफ मैच में जीरो पर ही आउट हो गए थे। इसके बाद कुछ लोगों ने तो उनसे संन्यास लेने तक की अपील कर डाली।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)