पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली की बेटी का कैंसर के कारण निधन

  • Follow Newsd Hindi On  

ICC वर्ल्ड कप 2019 शुरू ही होने वाला है। ऐसे में पकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली को बड़ा झटका लगा है। उनकी दो साल की बेटी नूर फातिमा का कैंसर के कारण निधन हो गया। आसिफ की बेटी को कैंसर था जो की चौथी स्टेज पर पहुंच चुका था। उसका इलाज अमेरिका के एक अस्पताल में चल रहा था और इलाज के दौरान ये दुखद समाचार सामने आए।

बता दें कि पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली 31 मई से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम के साथ इंग्लैंड पहुंचे हुए थे। अब वह दौरा छोड़ कर पकिस्तान लौटेंगे।


इस बात की जानकारी पाकिस्तान सुपर लीग में आसिफ अली की टीम ‘इस्लामाबाद यूनाइटेड’ ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि ‘आसिफ अली की बेटी की मृत्यु पर ISLU परिवार अपना शोक व्यक्त करता है। आसिफ और उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं। आसिफ विश्वास और हौसले की जबरदस्त मिसाल हैं। वह हम सभी के लिए प्रेरमादायी हैं।’

हाल ही में खुद आसिफ अली ने अपनी बेटी के कैंसर को लेकर ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था, ‘मेरी बेटी कैंसर के चौथे स्टेज से जूझ रही है और हम उसे इलाज के लिए अमेरिका लेकर जा रहे हैं।’ उन्होंने अपने ट्वीट में वीजा उपलब्ध कराने के लिए शुक्रिया अदा किया था और अपनी बेटी के लिए दुआएं करने की गुजारिश की थी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)