पालघर नगर परिषद चुनाव : शिवसेना-भाजपा गठबंधन को बहुमत, 28 में से 21 सीटों पर जीत

  • Follow Newsd Hindi On  
पालघर नगर परिषद चुनाव : शिवसेना-भाजपा गठबंधन को बहुमत, 28 में से 21 सीटों पर जीत

पालघर नगर परिषद चुनाव परिणामों का इंतजार अब खत्म हो गया है। 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले पालघर का परिषद् चुनाव भाजपा-शिवसेना गठबंधन के लिए एक लिटमस टेस्ट माना जा रहा था। कुल 47,850 मतदाताओं  वोट डाला था।

भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना गठबंधन ने सोमवार को पालघर नगर परिषद चुनाव 2019 में जीत दर्ज की। गठबंधन की जीत की बात 2019 के लोकसभा चुनावों से ठीक पहले हुई है। जहां शिवसेना-भाजपा गठबंधन ने 28 में से 21 सीटें जीतीं, वहीं निर्दलीय जो शिवसेना के बागी भी थे, उन्हें  5 और एनसीपी ने 2 सीटों पर कब्जा जमाया है। पालघर नगर परिषद अध्यक्ष का पद भी शिवसेना ने जीता है।


यहां भाजपा ने जहां आठ सीटों पर चुनाव लड़ा था, वहीं शिवसेना ने 18 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। गठबंधन पहले ही 2 सीटें निर्विरोध जीत चुका था। टिकट पाने में असफल शिवसेना के कई नेताओं ने निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में चुनाव लड़ा था।

पालघर नगर परिषद परिणाम 2019

शिवसेना + भाजपा – 21 सीटें (शिवसेना ने जिन 19 सीटों पर चुनाव लड़ा उनमें से 14 सीटें जीतीं। भाजपा ने नौ में से सात सीटें हथिया लीं)


एनसीपी + कांग्रेस – 2 सीटें

अन्य – 5 सीटें

पालघर नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर शिवसेना के डॉ उज्ज्वला काले ने जीत  दर्ज की है। काले पहले एनसीपी में थे।

गौरतलब है की पालघर नगर परिषद चुनाव के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी 22 मार्च को एक रैली भी की थी, जिसमें युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे शामिल थे। एकनाथ शिंदे और रवींद्र चव्हाण जैसे नेताओं भी मंच पर मौजूद थे।  पालघर नगर परिषद पर पहले शिवसेना का शासन था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)