पालघर साधु हत्याकांड के आरोपी को हुआ कोरोना वायरस, 20 आरोपी समेत कई पुलिसकर्मी क्वारंटीन

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus In Russia: रूस में कोरोना के रिकॉर्ड दैनिक मामले दर्ज

महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की हुई मॉब लिंचिंग के आरोप में गिरफ्तार एक शख्स कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला है। यह शख्स दो हफ्ते पालघर में दो साधुओं और एक अन्य की लिंचिंग के आरोप में वाडा पुलिस स्टेशन में बंद था। कोरोना की पुष्टि होने के बाद सबसे पहले शख्स को पालघर के ग्रामीण अस्पताल में आइसोलेट किया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए जेजे हॉस्पिटल के कैदी वार्ड में भर्ती किया गया है।

माना जा रहा है कि यह शख्स पालघर घटना के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों में से 20 लोगों के संपर्क में आया होगा। लिंचिंग के आरोप में लगभग 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से 9 नाबालिग हैं। प्रशासन ने अन्य 20 सह-आरोपियों और 23 पुलिसकर्मियों को क्‍वारंटाइन करने का निर्देश दिया है।


16 अप्रैल दिन गुरुवार को 35 साल के सुशीलगिरी महाराज और 70 साल के चिकणे महाराज कल्पवृक्षगिरी और 30 साल का कार ड्राइवर निलेश तेलगड़े अपने गुरु के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सूरत जा रहे थे। उनके वाहन को पालघर जिले के एक गांव के पास रोक लिया गया, जहां भीड़ ने बच्चा चोरी के आरोप में उन तीनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)