Corona effect: यूपी में पंचायत चुनाव का टलना तय, जानें अब कब होंगे चुनाव

  • Follow Newsd Hindi On  
J&K DDC Elections: बुधवार को जम्मू-कश्मीर में 7वें चरण का मतदान

Corona effect: यूपी में कोरोना के बढ़ते खतरे की वजह से पंचायत चुनाव का टलना तय हो गया है। एक ताजा जानकारी के मुताबिक योगी सरकार पंचायत चुनाव फिलहाल छह महीने तक स्थगित करेगी। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है। लेकिन इस बाबत जल्द ही अंतिम निर्णय कर घोषणा की जाएगी।

अगर हालात ठीक रहे तो छह महीने बाद प्रधानी के चुनाव होंगे। अभी तक चुनावी तैयारियां शुरू ही नहीं हो पाई हैं इसलिए सरकार चुनाव टालने पर आत्ममंथन कर रही है। प्रदेश में 58758 ग्राम पंचायत, 821 क्षेत्र पंचायत और 75 जिला पंचायत हैं। इनके चुनाव इसी साल के आखिर तक होने थे।


सरकार के इस फैसले से उन सियासी दलों की तैयारी को झटका लग सकता है, जो पंचायत चुनाव के लिए अपनी कमर कस चुके थे। बीजेपी के साथ ही बसपा और अपना दल के बड़े नेताओं ने कार्यकर्ताओं को जुट जाने के निर्देश दिए थे। अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी।

राज्य सरकार का मानना है कि चूंकि पंचायत चुनाव ग्रामीण इलाकों में होते हैं और सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ होती है। ऐसे में कोरोना संक्रमण ग्रामीण इलाकों में भयंकर रूप ले सकता है। इस वजह से ये तय किया गया है कि चुनाव को टालना ही फिलहाल बेहतर उपाय है। इसके लिए प्रदेश सरकार सभी दलों के साथ समन्यव करने पर भी विचार कर रही है।

सरकार का कहना है कि पंचायत चुनावों के चक्कर में ग्रामीणों की जान को किसी तरह के खतरे में नहीं डाला जा सकता। अब इस बात अनुमान लगाया जा रहा है कि अब ग्राम पंचायतों, जिला पंचायतों व क्षेत्र पंचायतों के चुनाव अगले साल फरवरी या मार्च में एक साथ करवाए जा सकते हैं।


राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का कहना है कि पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने से लेकर छह महीने के भीतर कभी भी चुनाव करवाए जा सकते हैं। मार्च से चुनाव की तैयारी शुरू नहीं हो पाईं हैं। लॉकडाउन के बाद लगभग दो महीने तक प्रदेश में लगभग सभी कामकाज लगभग ठप पड़े रहे। इसके बाद से सभी जिले कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने में लगे हुए हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)