Aligarh: गैंगरेप के आरोपियों को पंचों ने दी 5-5 जूते मारने की सजा, इंसाफ न मिलने पर नाबालिग ने लगाई फांसी

  • Follow Newsd Hindi On  
Aligarh: गैंगरेप के आरोपियों को पंचों ने दी 5-5 जूते मारने की सजा, इंसाफ न मिलने पर नाबालिग ने लगाई फांसी

हमारे देश में रोज सैकड़ों लड़कियों के साथ दुष्कर्म होता है, लेकिन अभीतक इन शर्मनाक हरकतों में किसी तरह की कमी देखने को नहीं मिली है। इसमें से बहुत सी महिलाओं-लड़कियों को इंसाफ (Justice) ही नहीं मिलता। अगर किसी पीड़िता को न्याय भी मिलता है तो वह उसके साथ-साथ किए गए दुष्कर्म की तुलना में बहुत कम होता है।

ना जाने कितनी निर्भयाओं को दरिद्रों ने अपनी हवस का शिकार बनाया होगा। ऐसी एक और गैंगरेप (Gangrape) करने की घटना सामने आई है। अलीगढ़ (Aligarh) के दादों थाना के इलाके में एक लड़की के साथ दो लड़कों ने गैंगरेप कर दिया है। गांव की पंचायत ने बलात्कार के आरोपियों को इस घिनौनी हरकत की बस 5-5 जूते मारने की सजा दी। पीड़िता ने अपने साथ न्याय न होता देख घर जाकर फांसी लगाकर जान दे दी।


खबरों के मुताबिक, 16 साल की नाबालिग लड़की (Minor Girl) सुबह शौच के लिए गई थी। घर लौटते समय अचानक दो युवक पीछे आए और मुंह बंद क उसे खींचकर खेत में ले गए। दरिंदों ने यहां पर किशोरी के साथ दुष्कर्म (Rape) किया इतना ही नहीं उन्होंने किसी को भी इस बारे में न बताने की धमकी। दुष्कर्म कर आरोपी फरार हो गए थे।

हालांकि किशोरी ने घर आकर पूरी घटना बताई। मामला पुलिस (Police) तक जाता इससे पहले आरोपी पक्ष के लोगों ने मामले को सुलझाने का प्लान बना लिया। आनन-फानन गांव में एक पंचायत (Panchayat) बुलाई गई और किशोरी को भी बुलवा लिया गया। पंचों ने निर्णय लिया कि किशोरी दोनों को पांच-पांच जूते मारे। पंचों के सामने बेबस किशोरी ने ऐसा ही किया। फिर दोनों युवकों का मुंह काला कर के भविष्य में ऐसा करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

पीड़िता ने पंचायत में अपने साथ इंसाफ न होता देख घर आकर फांसी लगाकर जान दे दी। जिसके बाद किसी ग्रामीण ने पुलिस (Police) को सूचना दी, तब जाकर इलाके की पुलिस समेत आला अधिकारी (Senior Officer) मौके पर पहुंचे और किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने जांच पड़ताल कर गैंगरेप आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लड़की के पिता को आश्वासन दिया गया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)