पंढरपुर वारी 2019 : संत तुकाराम महाराज की पालकी का प्रस्थान, जानें इस यात्रा से जुड़ी खास बातें

  • Follow Newsd Hindi On  

Pandharpur Wari 2019: जगतगुरू संत तुकाराम महाराज (Sant Tukaram Maharaj) की पालकी का सोमवार को प्रस्थान होने के बाद आज दूसरे दिन आलंदी से संत ज्ञानेश्वर महाराज  (Sant Dnyaneshwar Maharaj) की पालकी का प्रस्थान होगा। यह यात्रा 11 जुलाई तक चलेगी। दोनों पालकियां एक साथ पुणे पहुंचेगी। देहू में इस मौके पर राज्य के कोने कोने से आए लाखों श्रद्धालु उपस्थित थे। संत तुकाराम के जयघोष से देहू गांव गूंज उठा। इस साल यह यात्रा हरियाली से खास होगी। क्योंकि देवस्थान हरितवारी उपक्रम के अंतर्गत पालकी मार्ग पर हजारों पौधें लगाए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि सोमवार तड़के पांच बजे पालकी समारोह शुरू हुआ। मंदिर में महापूजा की गई। उसके बाद इनामदार वाड़े में संत तुकाराम महाराज की पादुकाओं का पूजन किया गया। जहां राज्यमंत्री संजय उर्फ बाला भेगड़े, सांसद श्रीरंग बारणे, पिंपरी चिंचवड़ शहर के महापौर राहुल जाधव उपस्थित थे। पारंपारिक वाद्यों की गूंज और संत ज्ञानेश्वर सहित तुकाराम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। पालकी के साथ लाखों भक्त पंढरपुर तक पैदल जा रहे हैं।


आपको बता दें किसंत ज्ञानेश्वर महाराज और संत तुकाराम महाराज की वार्षिक तीर्थयात्रा (यात्रा) पंढरपुर वारी या वारी के नाम से जानी जाती है। ये धार्मिक यात्रा हिंदी महीने के आषाढ़ मास की एकादशी के दिन भगवान विट्ठल के दर्शन के साथ खत्म होती है। इस यात्रा के दौरान संबंधित मंदिरों से एक पालकी निकाली जाती है जो ज्ञानेश्वर और तुकाराम जैसे उल्लेखनीय संतों की पादुका (पैरों के निशान) ले जाती है जिसमें लाखों भक्त भाग लेते हैं।

इस साल इस यात्रा की शुरुआत, “ध्यानबा मौली तुकाराम” के मंत्रों की गूंज से हुई। 24 जून, सोमवार को आराम करने के बाद, वकारियों ने मंगलवार को पंढरपुर की यात्रा शुरू की। इस बार लगभग 90 प्रतिशत यात्रा के प्रतिभागी महाराष्ट्र के किसान हैं।

गौरतलब है कि  महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में भीमा नदी के तट पर महाराष्ट्र का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पंढरपुर स्थित है। पंढरपुर को दक्षिण का काशी भी कहा जाता है। पद्मपुराण में वर्णन है कि इस जगह पर भगवान श्री कृष्ण ने ‘पांडुरंग’ रूप में अपने भक्त पुंडलिक को दर्शन दिए और उसके आग्रह पर एक ईंट पर खड़ी मुद्रा में स्थापित हुए थे। हजारों सालों से यहां भगवान पांडुरंग की पूजा चली आ रही है, पांडुरंग को भगवान विट्ठल के नाम से भी जाना जाता है। 


माना जाता है कि 1685 में तुकाराम के सबसे छोटे बेटे द्वारा पादुका ले जाने की परंपरा शुरू की गई थी। 1820 में तुकाराम के वंशजों और हयनेत्रवबाबा अर्पालकर नामक ज्ञानेश्वर के भक्तों द्वारा तीर्थयात्रा में और परिवर्तन लाया गया।

कई जगहों से शुरू होती है पालकी यात्रा (Palkhi Yatra)

  • संत ज्ञानेश्वर महाराज की पालकी यात्रा जैसी करीब एक सौ यात्राएं अलग-अलग संतों के जन्म स्थान या समाधि स्थान से प्रारंभ होकर पैदल पंढरपुर पहुंचती है।
  • देहू ग्राम से संत तुकाराम महाराज की पालकी निकाली जाती है।
  • जलगांव से संत मुक्ताबाई की, शेगांव से संत गजानन महाराज की, पैठण क्षेत्र से संत एकनाथ महाराज की, सतारा सज्जनगढ़ से समर्थ रामदास जी की पालकी पंढरपुर आती है।
  • यह सारी पालकियां पंढरपुर के नजदीक वाखरी गांव में यात्रा के एक दिन पहले पहुंचती हैं। वहां पर एक बड़ी परिक्रमा का आयोजन किया जाता है।
  • इस दौरान लाखों श्रद्धालु यह परिक्रमा देखने तांता लगाते हैं। इसके बाद पालकियां पंढरपुर पहुंचती हैं।
    लाखों की संख्या में यात्रा में शामिल वारकरी बिना भूख-प्यास की चिंता किए बिना विट्ठल-विट्ठल रट लगाते हुए वे आगे बढ़ते हैं।

Pandharpur Wari 2019: विदेशों से भी आते हैं श्रद्धालु

इस पालकी समारोह का आकर्षण भारत के ही नहीं बल्कि विदेशों के लोगों में भी है। वारी पर रिसर्च करने के लिए आज तक जर्मनी, इटली जापान, जैसे कई लोग वारी में शामिल हो चुके हैं। हर साल कई विदेशी लोग इस वारी में शामिल होते हैं। हर रोज पालकी 20 से 30 किलोमीटर का रास्ता तय करके सूर्यास्त के साथ विश्राम के लिए रुक जाती है। इस यात्रा के दर्शन के लिए पूरे 250 कि.मी. रास्ते पर दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ होती है।

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)