शपथ के दौरान लगे जय श्री राम के नारे तो AIMIM प्रमुख ओवैसी ने दिया यह जवाब

  • Follow Newsd Hindi On  
Love Jihad: ओवैसी ने कहा लव जिहाद कानून लोगों का ध्यान भटकाने के लिए है

17वीं लोकसभा की शुरुआत हो चुकी है। सत्र के पहले दिन सोमवार को कुल 313 सांसदों ने शपथ ली जबकि आज दूसरे दिन बाकी बचे सांसदों ने शपथ ली।

संसद सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सांसद पद की शपथ ली। लेकिन इस दौरान संसद का माहौल उस वक्त गरम हो गया जब ओवैसी के शपथ ग्रहण के दौरान भाजपा सांसदों ने जय श्रीराम और वंदे मातरम के नारे लगाने लगे।


बाद में इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा, ”ये अच्‍छी बात है कि जब वे मुझे देखते हैं तो उनको ऐसी चीजें याद आती हैं, मुझे उम्‍मीद है कि वे संविधान और मुजफ्फरपुर में बच्‍चों की मौत को भी याद करते होंगे।”

दरअसल, मंगलवार को जैसे ही ओवैसी अपनी सीट से उठकर शपथ के लिए वेल में आए भाजपा और उसके सहयोगी दलों के सांसदों ने जय श्रीराम, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाने शुरू कर दिए। ओवैसी ने भी अपने दोनों हाथ उपर उठाते हुए उन्हें नारे लगाते रहने का इशारा किया। इसके बाद उन्होंने अपनी शपथ पूरी की और अंत में जय भीम, जय मीम, अल्लाह-हू-अकबर और जय हिन्द के नारे लगाए।

गौरतलब है कि 17वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत के समय भी सोमवार को संसद में जय श्रीराम के नारे लगे। 17 अगस्त को जब लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार खटिक नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिला रहे हैं तो जब-जब पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों ने शपथ ली तो पूरा सदन जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)