Pati Patni Aur Woh Trailer Review: फूहड़ता और घटियापे से भरा है ‘पति, पत्नी और वो’ का ट्रेलर

  • Follow Newsd Hindi On  
Pati Patni Aur Woh Trailer Review: फूहड़ता और घटियापे से भरा है 'पति, पत्नी और वो' का ट्रेलर

Pati Patni Aur Woh Trailer Review: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की अपकमिंग फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कार्तिक आर्यन के साथ इस फिल्म में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) भी नज़र आएंगी। फैन्स को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन, फिल्म का ट्रेलर हंसाने से ज्यादा निराश करता है। इसमें कॉमेडी के नाम पर द्विअर्थी (डबल मीनिंग) शब्दों का धड़ल्ले से इस्तेमाल तो हुआ ही है, एक डायलॉग ने घटियापे की हद पार कर दी है।

दरअसल, विवाहेतर संबंधों (एक्स्ट्रा-मैरिटल रिलेशनशिप) पर बनी फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन एक विवादित डायलॉग बोलते हुए नज़र आ रहे हैं। एक सीन में कार्तिक आर्यन बोल रहे हैं, “बीवी से सेक्स मांग लें तो हम भिखारी, बीवी को सेक्स ना दें तो हम अत्याचारी और किसी तरह जुगाड़ लगाके उससे सेक्स हासिल कर लें तो बलात्कारी भी हम हैं।”


ये डायलॉग कई मामलों में फूहड़ है। यह औरतों के प्रति रूढ़िवादी और परंपरावादी सोच को आगे बढ़ाने के साथ-साथ मैरिटल रेप को भी कहीं न कहीं उचित ठहराने की कोशिश करती है।

और क्या है ट्रेलर में

बता दें, कार्तिक आर्यन की ‘पति पत्नी और वो’ (Pati Patni Aur Woh) एक रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो 1978 में इसी नाम से आई फिल्म का रीमेक है। फिल्म में कार्तिक आर्यन ‘चिंटू त्यागी’ का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं, अनन्या पांडे ‘तपस्या’ और भूमि पेडनेकर ‘वेदिका त्रिपाठी’ के रोल में नजर आ रही हैं।

‘पति पत्नी और वो’ (Pati Patni Aur Woh) के ट्रेलर की शुरुआत ‘चिंटू त्यागी’ यानी कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के इंट्रो से शुरू होती है, जो नौकरी पाने के बाद भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) से शादी करते हैं। फिर एक दिन ऑफिस में उनकी मुलाकात सहकर्मी अनन्या पांडे (Ananya Panday) से होती है, जिसे देखते ही वह लट्टू हो जाते हैं। फिर शुरू होती है घरवाली-बाहरवाली के चक्कर में फंसे चिंटू की कहानी।


ट्रेलर में चिंटू त्यागी बने कार्तिक आर्यन की एक्टिंग साधारण है। वहीं, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे भी अपनी-अपनी भूमिका में औसत लग रही हैं। मुख्य किरदारों से अलग अपारशक्ति खुराना की कॉमिक टाइमिंग ठीक-ठाक है। ट्रेलर में जो दो गाने सुनाई दे रहे हैं, वो भी ओरिजिनल नहीं हैं। ये दो गाने टोनी ककक्ड़ की ‘धीमे-धीमे’ और गोविंदा की ‘अंखियों से गोली मारे’ हैं। मुदस्सर अजीज ने फिल्म को डायरेक्ट किया है, जबकि इसके निर्माता भूषण कुमार और रेणु रवि चोपड़ा हैं। फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।

देखें ट्रेलर:


सेक्सिस्ट फिल्म नहीं है ‘पति-पत्नी और वो’ : भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर ने बताया कि क्यों खास है ‘पति पत्नी और वो’ की स्क्रिप्ट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)