IRCTC रेलवे टेंडर घोटाले में पूर्व रेलमंत्री लालू यादव को जमानत, राबड़ी-तेजस्वी को भी राहत

  • Follow Newsd Hindi On  
ASI deployed under Lalu Yadav's security crushed to death

लालू परिवार के लिए आज राहत की खबर आई है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने IRCTC टेंडर घोटाले के केस में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों को जमानत दे दी है। इनके खिलाफ सीबीआई(CBI) और ईडी ने IRCTC से जुड़े मामलों में मुकदमे दर्ज कराए थे, जिनमें उनके ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप था।

राजद प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता और उनकी पत्नी सरला गुप्ता, IRCTC के तत्कालीन प्रबंध निदेशक बी के अग्रवाल और तत्कालीन निदेशक राकेश सक्सेना भी इस मामले में आरोपी हैं, उन्हें भी नियमित जमानत दे दी गई है।



वह मुर्दा समझ रहे हैं, उन्हें कहो मैं मरा नहीं हूं : लालू

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)