पटना: महिला अधिकारी ने दारोगा पर लगाए गंभीर आरोप, यौनशोषण और धोखाधड़ी के केस दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  
पटना: महिला अधिकारी ने दारोगा पर लगाए गंभीर आरोप, यौनशोषण और धोखाधड़ी के केस दर्ज

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में एक दारोगा पर महिला अधिकारी ने यौनशोषण का आरोप लगाया है। अधिकारी ने पटना के कंकड़बाग थाने में तैनात दारोगा के खिलाफ महिला थाने में रेप, धोखा और अनुसूचित जाति का प्रयोग कर शादी से मुकरने की प्राथमिकी दर्ज कराया है। महिला अधिकारी ने आरोप लगाया है कि प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक दारोगा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट नहीं निकला है, जबकि उसने दारोगा द्वारा जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर गाली-गलौज करने और यौनशोषण के सबूत थाने में दे दिए हैं।

महिला अधिकारी का यह भी कहना है कि पिछले 16 साल से स्कूल के समय से ही वह दारोगा के साथ प्रेम संबंध में थी। बाद में दोनों की नौकरी लग गई। इसके बाद दारोगा राजमणि ने शादी का वादा किया। नौकरी के बाद वह शादी का झांसा देता रहा। लेकिन ऐन मौके पर अनुसूचित जाति की लड़की से शादी नहीं कर सकता है, ऐसा कहकर शादी से मुकर गया। महिला अधिकारी ने कहा कि उसके रिश्ते के बारे में आरोपी दारोगा के सभी रिश्तेदार जानते थे।


पीड़िता के बयान के अनुसार साल 2013 में महिला अधिकारी की नौकरी लग गई। वह फ़िलहाल गया में पोस्टेड है। नौकरी लगने के बाद वह राजमणि की लगातार आर्थिक मदद करती रही। शादी के ऐन मौके पर राजमणि ने कहा कि उसकी शादी तय हो गई है। वह शादी से इनकार नहीं कर सकता है, क्योंकि लड़की वाले ने दहेज में मोटी रकम दी है।


बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद ने लगाई जमानत की अर्जी, कहा- काट चुका हूँ आधी सजा

बिहार में आसमानी बिजली ने फिर ली 20 की जान, 3 दिनों में 61 मौतें


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)