पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव: JDU-ABVP को झटका, अध्यक्ष पद पर पप्पू यादव की पार्टी का कब्जा

  • Follow Newsd Hindi On  
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव: JDU-ABVP को झटका, अध्यक्ष पद पर पप्पू यादव की पार्टी का कब्जा

पटना विश्वविद्यालय में हुए छात्रसंघ चुनावों (PUSU Election) में पूर्व सांसद पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार छात्र परिषद (जेएसीपी) ने ने शानदार प्रदर्शन किया है। JACP के मनीष कुमार ने अध्यक्ष और आमिर रजा ने संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की है। मनीष कुमार 440 वोट से पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष चुने गए हैं। इससे पहले साल 2017-18 में हुए छात्रसंघ चुनावों में जेएसीपी को अध्यक्ष पद के चुनाव में दूसरा स्थान हासिल हुआ था। जेएसीपी ने इस बार चुनावों में एआईएसएफ के साथ गठबंधन में लड़ा है।

संयुक्त सचिव पद पर भी एकतरफा मुकाबले में जेएसीपी के आमिर राजा ने 532 वोट के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर आइसा ने कब्जा जमाया। आइसा प्रत्याशी कोमल कुमारी को इस पद पर जीत हासिल हुई। कोमल ने 690 वोट के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। इसके अलावा पटना विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष के पद पर राजद के उम्मीदवार निशांत कुमार को जीत मिली है। उन्होंने लोजपा के प्रियरंजन कुमार को 701 वोट से हराया। जबकि महासचिव पद पर एबीवीपी की प्रियंका श्रीवास्तव को 862 वोट से एकतरफा जीत मिली है। शनिवार देर रात पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के परिणाम (PUSU Election result) घोषित किए गए।


बता दें कि छात्रसंघ चुनाव के लिए पटना विश्वविद्यालय के 10 कॉलेजों व तीन विभागों में 50 मतदान केंद्र बनाए गए थे। शनिवार को हुए चुनाव में कुल 58.59 फीसदी वोटिंग हुई। सेंट्रल पैनल के पांच पदों के लिए कुल 45 प्रत्याशी तो अध्यक्ष पद के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में थे।

विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के छात्र संगठन को सबसे बड़ा झटका लगा है। पिछले चुनाव में सेंट्रल पैनल पर पूरी तरह जदयू और एबीवीपी (ABVP) का कब्जा रहा था। छात्रसंघ जदयू ने अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी जबकि एबीवीपी ने उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के पद हासिल किया था। इस बार चुनावों में एबीवीपी को महासचिव पद तो हासिल हो गया लेकिन जदयू के पूरे पैनल को किसी भी सीट पर बढ़त नहीं मिली है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस बार मतगणना के लिए कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट का कैंपस चुना था।

JACP की जीत से गदगद पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव ने ट्विटर पर लिखा, “यह सिर्फ जीत नहीं,बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।संघर्ष अभी बहुत भारी है।यह सफलता महान गणितज्ञ डॉ वशिष्ठ बाबू को समर्पित।”


बता दें कि बिहार में भारी बारिश के दौरान पटना में जलभराव के समय जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव राहत कार्यों में काफी सक्रिय दिखे थे। उन्होंने हर गली-मोहल्ले में जाकर लोगों को खाने का सामान और पीने का पानी मुहैया करवाया था। वहीं बढ़ते हुए प्याज के दाम को लेकर भी पूर्व सांसद पप्पू यादव बीजेपी पर लगातार आक्रमक रुख अख्तियार किया हुआ है। हाल ही में पप्पू यादव ने पटना में बीजेपी कार्यालय के बाहर 35 रुपये प्रति किलो की दर से आम लोगों को प्याज बेचा। इसके बाद राजेंद्र नगर इलाके में स्थित उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के घर के पास उन्होंने प्याज की दुकान लगाई और लोगों को सस्ता प्याज बेचा था।


बिहार: LNMU छात्रसंघ चुनाव में ABVP की बड़ी जीत, JDU और लेफ्ट को करारी शिकस्त

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)