पौराणिक कथाओं में पुरुष टीवी अभिनेताओं के लिए बेहतर किरदार : हिमांशु

  • Follow Newsd Hindi On  

 लखनऊ, 4 अगस्त (आईएएनएस)| पौराणिक कथाओं पर आधारित आगामी कार्यक्रम ‘राम सिया के लव कुश’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता हिमांशु सोनी का कहना है कि उन्हें टीवी पर रेगुलर सोशल ड्रामा की अपेक्षा इस शैली में मजेदार किरदार मिलते हैं।

  हिमांशु ने आईएएनएस को बताया, “रेगुलर सोशल शो की अपेक्षा पौराणिक शो में मुख्य किरदार निभाने में मेरी ज्यादा रुचि है क्योंकि एक पुरुष अभिनेता होने के नाते मुझे पौराणिक कथा में विचारपूर्ण किरदार मिलते हैं।”


उन्होंने यह भी कहा, “मुझे नहीं लगता कि इन्हें करने से मैं टाइपकास्ट हो जाऊंगा क्योंकि हर ऐतिहासिक किरदार भिन्न है।”

हिमांशु के मुताबिक, “आजकल टीवी पर कार्यक्रमों की विषयवस्तु जिस प्रकार है वहां पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं के लिए कहीं अधिक सशक्त किरदार हैं क्योंकि कई महिला-क्रेंद्रित कहानियां बन रही हैं।”

इससे पहले हिमांशु ‘नीली छतरी वाले’, ‘राधा कृष्णा’ और ‘रामायण’ जैसे कई और इस शैली के धारावाहिकों में पौराणिक किरदारों को निभा चुके हैं।


कार्यक्रम ‘राम सिया के लव कुश’ का प्रसारण 5 अगस्त से कलर्स टीवी पर होगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)