पेटीएम को कर्मचारियों ने लगाया 10 करोड़ का चूना, खुलासे के बाद कई कर्मचारी बर्खास्त

  • Follow Newsd Hindi On  
पेटीएम को कर्मचारियों ने लगाया 10 करोड़ का चूना, खुलासे के बाद कई कर्मचारी बर्खास्त

वॉलेट पेमेंट कंपनी पेटीएम में 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है। पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने मंगलवार को बताया कि कंपनी की जांच में इस धोखाधड़ी के खेल का पर्दाफाश हुआ है। इसके बाद कंपनी ने कई कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा सैकड़ों वेंडर्स को भी कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। दोषी कर्मचारियों ने विक्रेताओं के साथ मिलकर यह फर्जीवाड़ा किया था।

विजय शेखर ने कहा कि दिवाली के बाद यह देखने में आया कि कुछ छोटे विक्रेताओं को बड़ी मात्रा में कैशबैक मिला है। इसके बाद ऑडिटर्स को मामले की जांच का निर्देश दिया गया। पेटीएम के परामर्शदाता फर्म ईवाई ने जांच में पाया कि कुछ जूनियर कर्मचारी छोटे विक्रेताओं के साथ मिलकर फर्जी ऑर्डर के जरिये कैशबैक इधर-उधर कर रहे हैं। कुल मिलाकर यह रकम करीब 10 करोड़ रुपये रही और खुलासा होने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा चुकी है।


उन्होंने कहा कि कंपनी के प्लेटफॉर्म पर विक्रेताओं की संख्या में कमी आने के बावजूद हमारा परफॉरमेंस बेहतर होगा। कैशबैक ऑफर का भविष्य नहीं होने के सवाल पर विजय शेखर ने कहा कि यह तब तक फायदे का सौदा नहीं है, जब तक उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ न जाए। इसमें लाभ कमाने के लिए उपभोक्ताओं की संख्या मौजूदा 30 करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ और विक्रेताओं की संख्या 1.20 करोड़ से बढ़ाकर चार करोड़ करनी होगी। हमने यह सुनिश्चित किया है कि हमारे प्लेटफार्म पर सिर्फ ब्रांड विक्रेता रहें।

उन्होंने कहा कि ऐसे कड़े कदमों से विक्रेताओं की संख्या तो कम हुई है, लेकिन इससे हमारे उपभोक्ताओं को बेहतर इको सिस्टम मिल सकेगा। खबरों में कहा गया है कि अलीबाबा समर्थित कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने थर्ड पार्टी वेंडरों के साथ सांठगाठ कर फर्जी आर्डरों के जरिये कैशबैक को इधर-उधर किया।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)