पदार्पण मैच में देवदूत ने बनाया सीजन-13 का सबसे तेज अर्धशतक

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 21 सितंबर (आईएएनएस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ सोमवार को अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे देवदूत पडिकल ने पदार्पण मैच में ही अपनी प्रतिभा दिखा दी। देवदूत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 36 गेंदों पर अर्धशतक जमाया।

इसी के साथ देवदूत इस सीजन में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।


इसके अलावा वह आरसीबी के लिए पदार्पण मैच में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल ने 2011 में नाबाद 102, अब्राहम डिविलियर्स ने 2011 में नाबाद 54, युवराज सिंह ने 2014 में नाबाद 52 और श्रीवत्स गोस्वामी ने 2008 में 52 रन बनाए थे।

इसके अलावा देवदूत ने एरॉन फिंच के साथ पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की। देवदूत को विजय शंकर ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 42 गेंदों पर 56 रन बनाए जिसमें आठ चौके लागए।

ऐसा पहली बार नहीं है कि देवदूत ने पहली बार पदार्पण में 50 का आंकाड़ा छुआ हो। प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 77 रन बनाए थे। लिस्ट-ए मैच में उन्होंने झारखंड के खिलाफ 58, टी-20 में उत्तराखंड के खिलाफ 53 रन बनाए थे।


–आईएएनएस

एकेयू/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)