पेइचिंग लौटे विदेशियों को रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश के समय कराना होगा पंजीकरण

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 4 मार्च (आईएएनएस)| कोरोना वायरस निमोनिया की रोकथाम और नियंत्रण से जुड़ी न्यूज ब्रीफिंग के अनुसार पेइचिंग शहर में विदेशी लोगों के सघन रूप से रहने वाले रिहायशी क्षेत्रों में रोकथाम और नियंत्रण का काम मजबूत किया जाएगा।

  पेइचिंग वापस आने वाले विदेशी लोगों को रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश करते समय पंजीकरण कराना और अपने स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में बताना होगा। पेइचिंग शहर विदेशी लोगों को स्वास्थ्य प्रबंधन व्यवस्था में शामिल करेगा। पेइचिंग वापस आने वाले विदेशी लोगों को रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश करते समय बुनियादी सूचना और स्वास्थ्य की स्थिति का पंजीकरण करने के साथ ही रोकथाम और नियंत्रण की नीति का पता लगाना चाहिए। घर में चिकित्सा निगरानी में रखने वाले विदेशी लोगों को हर दिन वी-चैट, फोन या एसएमएस के माध्यम से शारीरिक तापमान को बताना चाहिए। अगर बुखार और श्वसन मार्ग का रोग लक्षण नजर आता है, तो शीघ्र ही अस्पताल जाकर जांच करना पड़ता है।


इसके साथ पेइचिंग शहर विदेशी लोगों में महामारी की रोकथाम के उपाय का प्रचार-प्रसार करेगा और कई भाषाओं में रोकथाम से जुड़ी सामग्री बनाएगा। विदेशी लोगों के सघन रूप से रहने वाले रिहायशी क्षेत्रों में विदेशी भाषा में हॉटलाइन खोली जाएगी, ताकि विदेशी लोगों को सेवा दी जा सके।

(साभार–चाइना रेडियो इंटरनेशनल ,पेइचिंग)


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)