पेइचिंग से काठमांडू के लिए सीधी उड़ान शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्थानीय समयानुसार सुबह 9.20 बजे हिमालय एयरलाइन्स के ए320 यात्री विमान ने काठमांडू अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी और साढ़े पांच घंटे की उड़ान के बाद विमान पेइचिंग के ताशींग अंतर्राष्ट्रीय अड्डे पर उतरा। इस तरह पेइचिंग से काठमांडू के लिए सीधी उड़ान आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है। हिमालय एयरलाइन्स चीन द्वारा अन्य देशों में स्थापित प्रथम संयुक्त पूंजी वाली एयरलाइन्स है।

एयरलाइन्स के उद्घाटन समारोह में नेपाल स्थित चीनी राजदूत हो यैनछी ने कहा, “राष्ट्रपति शी चिनफिंग की यात्रा ने दोनों देशों के बीच संबंधों को नए स्तर पर पहुंचाया है। हिमालय एयरलाइन्स चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के तहत तिब्बत नागरिक उड्डयन विकास कंपनी के द्वारा नेपाल के साथ स्थापित संयुक्त पूंजी एयरलाइन्स है और यह चीन द्वारा नेपाली नागरिक उड्डयन में निवेश की गई सबसे बड़ी परियोजना है। अब काठमांडू और पेइचिंग के बीच उड़ानें हर सप्ताह में तीन बार उड़ेंगी। हिमालय एयरलाइन्स की उड़ानें दोहा, अबू धाबी, दम्माम, कुआलालंपुर और ढाका आदि शहरों तक भी जाती हैं। पेइचिंग के बाद हिमालय एयरलाइन्स की उड़ानें ल्हासा समेत कई चीनी शहरों तक उड़ेंगी।”


हिमालय एयरलाइन्स के प्रमुख चाऔ एनयूंग ने कहा कि “चीन और नेपाल के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग गहन रूप से चल रहा है। लोगों के बीच आदान-प्रदान भी और घनिष्ठ होने लगे हैं। दोनों देशों के बीच अधिक उड़ानों की जरूरतें भी सामने आई हैं। हिमालय एयरलाइन्स चीन से नेपाल और अन्य एशियाई देशों, यहां तक कि मध्य-पूर्व तक जोड़ने वाला वायु रेशम मार्ग बनने को तैयार है।”

उन्होंने कहा, “आज चीन नेपाल का दूसरा सबसे बड़ा पर्यटक स्रोत बन चुका है। वर्ष 2018 में नेपाल की यात्रा करने वाले चीनी पर्यटकों की संख्या डेढ़ लाख तक जा पहुंची है। नेपाल की योजना है कि वर्ष 2020 नेपाली पर्यटन साल में कुल पांच लाख चीनी पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा।”

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)