पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामी का 88 साल की उम्र में निधन, PM मोदी ने जताया शोक

  • Follow Newsd Hindi On  
पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामी का 88 साल की उम्र में निधन, PM मोदी ने जताया शोक

पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामी (Vishwesha Teertha Swami) का निधन हो गया है। रविवार सुबह उडुपी श्रीकृष्ण मठ में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी हालत पिछले कई दिनों से गंभीर बनी हुई थी। स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने के बाद 20 दिसंबर को उन्हें केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालात बिगड़ने के बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर भी रखा गया था। 88 साल के विश्वेश तीर्थ स्वामी की इच्छा के बाद ही उन्हें रविवार को अस्पताल से मठ लाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने शोक जताया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं खुद को धन्य मानता हूं कि मुझे विश्वेश तीर्थ स्वामीजी से सीखने के कई अवसर मिले। हाल ही में गुरु पूर्णिमा के पावन दिन की बैठक भी यादगार रही। उनका ज्ञान हमेशा बना रहा। मेरी संवेदना उनके अनगिनत अनुयायियों के साथ है।’



बता दें, विश्वेश तीर्थ स्वामी का निमोनिया का इलाज चल रहा था। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। केएमसी अस्पताल के डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनका इलाज कर रही थी। डॉक्टरों के अनुसार स्वामी जी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था। शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी अस्पताल जाकर स्वामी जी का हाल-चाल जाना था। बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा था, ‘स्वामी जी की हालत नाजुक है। डॉक्टर हरसंभव कोशिश कर रहे हैं और अब हमने सब भगवान श्रीकृष्ण पर छोड़ दिया है।’

उमा भारती ने ली थी दीक्षा

गौरतलब है कि बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती स्वामी जी की शिष्या हैं। उमा भारती ने 1992 में स्वामी जी से संन्यास दीक्षा ली थी। बताया जा रहा है कि उमा करीब एक सप्ताह से उडुपी में ही हैं। उमा भारती ने उन्हें समाज के सभी वर्गों के लोगों के श्रद्धेय और दुर्लभतम संत बताया।


दिल्ली के सबसे बुजुर्ग मतदाता का 111 की उम्र में निधन

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)