पेंटागन ने 2020 के लिए 718 अरब डॉलर का बजट मांगा

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 13 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिका के रक्षा विभाग ने वित्तवर्ष 2020 के लिए 718 अरब डॉलर के बजट की मांग की है। कार्यवाहक रक्षामंत्री पैट्रिक शनहान ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “यह रणनीतिक बजट अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष, मिसाइलों व साइबर क्षमताओं में जरूरी निवेश करता है।”

उन्होंने कहा, “इस बजट द्वारा समर्थित ऑपरेशन व क्षमताएं आने वाले दशकों में अमेरिकी सैन्य शक्ति को मजबूत बनाएंगी।”


पेंटागन द्वारा प्रदान किए गए एक ब्रेकडाउन के अनुसार, बजट अनुरोध में 3.1 फीसदी सैन्य वेतन वृद्धि, 78 एफ-35 संयुक्त स्ट्राइक फाइटर्स, कोलंबिया क्लास बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी कार्यक्रम, एक फोर्ड श्रेणी के एयरक्राफ्ट कैरियर, तीन वर्जीनिया श्रेणी की पनडुब्बी और तीन आर्लेग बुर्के विध्वंसक व दूसरे हार्ड व सॉफ्टवेयर शामिल हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बजट अनुरोध में सबसे उल्लेखनीय बदलाव ओवरसीज कॉटिंजेंसी ऑपरेशंस (ओसीओ) में 84 फीसदी की बढ़ोतरी है। ओसीओ फंड मूल रूप से मध्य पूर्व में अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप के वित्त पोषण के लिए है, जो पेंटागन के लिए ‘स्लस फंड’ बन गया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)