पेंटागन ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 5 फरवरी (आईएएनएस)। कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए पेंटागन ने अमेरिकी रक्षा विभाग (डीओडी) के परिसर में ड्यूटी पर तैनाती के दौरान और आवासों के बाहर भी कहीं भी काम करने के दौरान अपने सभी कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। एक आधिकारिक ज्ञापन में यह जानकारी दी गई।

डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन द्वारा गुरुवार को डीओडी कर्मचारियों को जारी ज्ञापन में कहा गया, तुरंत प्रभावी, सैन्य प्रतिष्ठानों पर सभी व्यक्तियों, और किसी भी स्थान से विभाग की ओर से आधिकारिक कर्तव्यों का पालन करने वाले सभी व्यक्तियों के लिए सीडीसी के वर्तमान दिशानिर्देशों के अनुसार मास्क पहनना अनिवार्य है।


इसमें आगे कहा गया कि कर्मचारियों को सैन्य प्रतिष्ठानों पर लगातार मास्क पहनना चाहिए, सिवाय इसके कि जब कोई व्यक्ति बंद दरवाजे के साथ एक कार्यालय में अकेला हो, या खाने और पीने के दौरान थोड़ी देर के लिए मास्क हटा सकता है। पहचान करने के उद्देश्य से मास्क को थोड़ी देर के लिए नीचे किया जा सकता है।

ऑस्टिन के ज्ञापन के अनुसार, जिन स्थानों पर मास्क पहना जाना चाहिए, उनमें कोई भी कॉमन एरिया या साझा कार्यस्थान शामिल हैं – खुले फ्लोरपलान ऑफिस स्थान, क्यूबिकल एमबैंकमेंट्स और सम्मेलन कक्ष – साथ ही साथ साझा आउटडोर स्पेस भी शामिल है।

द हिल न्यूज वेबसाइट ने बताया कि पेंटागन ज्ञापन एक तरह से राष्ट्रपति जो बाइडेन के हालिया कार्यकारी आदेश के अनुपालन में है।


पेंटागन के अनुसार, विभाग के कर्मचारियों के बीच कुल 225,753 कोरोनवायरस मामले सामने आए हैं, जिसमें उनके परिवार के सदस्य और कॉन्ट्रैक्टर भी शामिल हैं।

विभाग ने इस बीमारी के कारण 252 लोगों की मौत की भी सूचना दी है।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)