पेंटागन ने अपनी सेनाओं के लिए 3 लाख पाउंड का भोजन भेजा

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 22 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी रक्षा विभाग ‘पेंटागन’ ने विदेशों और अमेरिकी दक्षिणी सीमा पर स्थित अपने सैन्य सैनिकों के लिए थैंक्सगिविंग त्योहर के मौके पर तीन लाख पाउंड से अधिक की भोजन सामग्री भेजी है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इस सामाग्री में 9,738 टर्की (एक प्रकार का पक्षी) और 67,860 पाउंड झींगा मछली शामिल हैं, जिसे पूरे मध्यपूर्व, यूरोप, अफ्रीका के साथ-साथ टेक्सास और एरिजोना में भेजा गया है।

सेना के ब्रिगेडियर जनरल मार्क सिमरली ने कहा, “अमेरिका की सेनाओं में शामिल कई पुरुष और महिलाएं इस थैंक्सगिविंग पर घर से दूर हैं। वह हमारी आजादी को सुरक्षित रखने और हमारी दक्षिणी सीमा की रक्षा के लिए बलिदान कर रहे हैं।


उन्होंने कहा, “डीएलए ट्रूप सपोर्ट स्टाफ और मैं इस अद्भुत अवसर को लेकर उत्साहित हूं कि उन्हें हमारे देश का सबसे अच्छा थैंक्सगिविंग भोजन प्रदान किया जाएगा।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)