Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया में शानदार जीत के बाद Twitter पर छाए Rahul Dravid, जानें क्या है वजह?

  • Follow Newsd Hindi On  
Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया में शानदार जीत के बाद Twitter पर छाए Rahul Dravid, जानें क्या है वजह?

ब्रिस्बेन में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के चौथे और अंतिम टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को तीन विकेट से रौंद दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है।

बता दें किगाबा के मैदान पर भारत की यह पहली टेस्ट जीत है। इसके साथ ही भारत गाबा और वाका में टेस्ट जीतने वाला एशिया का पहला देश बन गया है। वहीं गाबा के मैदान पर पिछले 32 साल में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली हार है। इससे पहले इस मैदान पर 1989 में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा था।


जीत के बाद सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ का जिक्र होने लगा। दरअसल, इस सीरीज में ऋषभ पंत, शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर जैसे युवा प्लेयर्स ही छाए रहे जिन्हें तराशने में राहुल द्रविड़ की अहम भूमिका मानी जाती है। आइए जानें, राहुल द्रविड़ पर लोग क्या कह रहे हैं।

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)