Bihar Election 2020: वोट मांगने पहुंचे नीतीश के मंत्री पर लोगों ने फेंका गोबर, उल्टे पांव भागे नेता

  • Follow Newsd Hindi On  
श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा

Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतर्गत पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होने जा रहा है। चुनाव के नजदीक आते ही तमाम पार्टियों के नेता चुनाव-प्रसार के लिए निकल पड़े हैं। लेकिन बिहार के लखीसराय में चुनाव प्रसार कर रहे नेता के साथ ऐसा वाकया घटा कि उन्हें उल्टे पांव गांव से वापस भागना पड़ा

दरअसल चुनाव प्रचार के लिए निकले बिहार के श्रम संसाधन मंत्री को ग्रामीणों ने घेर लिया और मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए। इतना ही नहीं कई लोगों ने मंत्री पर गोबर फेंकना शुरू कर दिया। लोगों का भारी विरोध देखते हुए मंत्री गांव से उल्टे पांव पीछे दौड़ पड़े। मंत्री पर गोबर फेंके जाने का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।


लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी व बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। विगत दिवस विजय कुमार सिन्हा हलसी प्रखंड के तरहारी गांव में वोट मांगने पहुंचे थे। लेकिन गांव में घुसते ही श्रम संसाधन मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू हो गई।

युवाओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मंत्री को गांव से वापस जाने की हिदायत भी दी। इस आक्रोश को शांत कराने के लिए विजय कुमार सिन्हा ने प्रयास किया, लेकिन अचानक ही उन पर गोबर फेंका जाने लगा। इसके बाद विजय कुमार सिन्हा गांव में नहीं रुके और उन्होंने चुपचुनाप उल्टे पांव वहां से निकल जाने में ही अपनी भलाई समझी।

मंत्री के काम ने कराने की वजह से फूटा लोगों का गुस्सा

तरहारी गांव में हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गांव के कई युवकों का कहना है कि मंत्री ने कोई काम नहीं कराया, फिर आज किस मुंह से यहां वोट मांगने आए हैं। इस मामले में नीतीश सरकार के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि ये उनके विरोधियों की साजिश है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)