पेरिस मास्टर्स : सितसिपास को हरा हम्बर्ट तीसरे दौर में

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस, 4 नवंबर (आईएएनएस)। फ्रांस के उगो हम्बर्ट ने दूसरी सीड स्टेफनोस सितसिपास को हराकर यहां जारी पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली है।

ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड नंबर-34 हम्बर्ट ने मंगलवार को करीब तीन घंटे तक चले मैराथन मुकाबले में सितसिपास को 7-6 (4), 6-7 (6), 7-6 (3) से हराकर अपने करियर की बड़ी जीत दर्ज की। हम्बर्ट तीन साल पहले तक शीर्ष 700 खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं थे और उन्होंने पिछले सीजन से ही नियमित तौर पर टूर में खेलना शुरू किया था।


22 साल के हम्बर्ट की टॉप-10 रैंकिंग वाले खिलाड़ी के खिलाफ यह दूसरी जीत है। उन्होंने इससे पहले, सितंबर में डेनिल मेदवेदेव को हराया था। अगले दौर में हम्बर्ट का सामना मारिन सिलिच से होगा।

अन्य मुकाबलों में तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्टेनिसलास वावरिंका ने डेनियल इवांस को 6-3, 7-6 (3) से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

–आईएएनएस


ईजेडए/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)