पेरुमाल मुरुगन ने विवादित ‘वन पार्ट वुमन’ के 2 सीक्वल जारी किए

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 5 दिसंबर (आईएएनएस)| जाने-माने तमिल लेखक पेरूमाल मुरुगन, जिन्हें ‘मधोरुबागन’ या ‘वन पार्ट वुमन’ के लिए दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा था और जो कथित रूप से उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करता है, वह अपने विवादित उपन्यास के दो सीक्वल के साथ वापस आ गए हैं।

मुरुगन के उपन्यास के अंत में पाठकों को रोमांच व बेसब्री के साथ छोड़ा गया था क्योंकि काली और पोन्ना का एक-दूसरे के प्रति प्यार कहीं पीछे छूट जाता है, जो लोग यह जानने के लिए बेताब हैं कि इस प्यारे जोड़े के साथ आगे क्या होता है, उनके लिए पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा अंग्रेजी में ‘अ लोनली हार्वेस्ट’ और ‘ट्रायल बाइ साइलेंस’ प्रकाशित किया गया है, जहां उन्हें सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे।


दोनों पुस्तकों की प्रस्तावना में मुरुगन ने जोर देते हुए कहा है कि इनकी कहानियां उनकी कल्पनाओं पर आधारित हैं।

उन्होंेने पाठकों से अनुरोध करते हुए कहा, “मैं इसका जिक्र करना चाहूंगा कि उपन्यास में जो नाम हैं वो किसी भी विशेष व्यक्ति या स्थान से संबंधित नहीं हैं..मैंने शब्दों के जरिए जो दुनिया गढ़ी है, उनके लिए ये जरूरी हैं। कृपया इन्हें उस समझ के साथ पढ़ें।”

मुरुगन ने आगे कहा कि अगर पाठक किसी भी पुस्तक को पढ़ने से असहज महसूस करते हैं तो फिर इन्हें पढ़ने से बचें। दोनों पुस्तकों की कीमत 399 रुपये है और बुधवार शाम तक ऑनलाइन और बुकस्टोर दोनों में उपलब्ध होंगी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)