पेट हॉवर्ड ने भी कहा क्रिकेट आस्ट्रेलिया को अलविदा

  • Follow Newsd Hindi On  

मेलबर्न, 8 नवंबर (आईएएनएस)| जेम्स सदरलैंड, डेविड पीवर और मार्क टेलर के बाद अब पेट हॉवर्ड ने भी क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) को अलविदा कह दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सीए के हाई परफॉर्मेस प्रबंधक हॉवर्ड चौथे अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने पद को छोड़ा है।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान आस्ट्रेलिया टीम बॉल टेम्परिंग के कारण विवादों से घिर गई थी। इसके बाद कोच जेम्स सदरलैंड और चेयरमैन डेविड पीवर ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया।


हाल ही में मार्क टेलर ने सीए बोर्ड निदेशक पद से इस्तीफा दिया और अब हॉवर्ड ने भी अपना पद छोड़ दिया है।

सीए के साथ करार के तहत हॉवर्ड को 2019 तक हाई परफॉर्मेस प्रबंधक के पद पर बने रहना था, लेकिन आस्ट्रेलिया क्रिकेट की समीक्षा के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)